दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच द्वारा गठित एक टीम ने तकनीकी सर्विलेंस एवं गुप्त जानकारी के आधार पर इकराम एवं मुश्ताक अली को गिरफ्तार कर मेरठ की काशी राम कॉलोनी के फ्लैट में चल रही अवैध हथियारों की फैक्टरी से 14 देसी पिस्तौल, 41बेरल्स एवं 8 हथियार बनाने के औजार बरामद किए।
इकराम एवं मुश्ताक अली दोनों ही मेरठ के रहने वाले हैं । मुश्ताक अली इस अवैध हथियार बनाने की फैक्टरी का मालिक था एवं इकराम इन हथियारों की सप्लाई किया करता था । मुश्ताक अली ने कबूला है कि अब तक वह 80 से भी अधिक देसी पिस्तौल बना चुका है।
प्राप्त सूचना के अनुसार मुस्ताक अली 10 वीं पास है इससे पहले वह मोबाइल की दुकान चलाता था । वह आर्म एक्टर/चीटिंग/धोखाधड़ी / जालसाजी/मुस्लिम महिला( प्रोटेक्शन ऑफ राइट्स ऑन मैरिज) एक्ट 2019 से संबंधित अपराधों में लिप्त था।
दोनो ही अभियुक्त फिलहाल हिरासत में हैं एवं मामले पर तहकीकात जारी है ।