दिल्ली: जल्द ही दिल्ली राममय होने जा रही है । लाल किला स्थित 15 अगस्त मैदान में होने जा रही लव-कुश रामलीला में इस बार उत्तर-पूर्वी दिल्ली से संसद मनोज तिवारी नजर आयेंगे भगवान परशुराम के किरदार में । प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बार राम की भुमिका में हिमांशु सोनी, सीता के रूप में समीक्षा भटनागर एवं राजा जनक के रूप में पश्चिमी दिल्ली के रोहिणी क्षेत्र से विधायक वृजेंद्र गुप्ता । हनुमान का किरदार निभा रहे हेमंत किराड़े 40 से भी अधिक फ़िल्मों में काम कर चुके हैं ।
रामलीला कमेटी के प्रधान अर्जुन कुमार के अनुसार इस बार रामलीला का मंचन बॉलीवुड कलाकारों एवं सियासत से जुड़ी हस्तियों द्वारा किया जा रहा है । कॉस्ट्यूम, मेकअप यहाँ तक की गानों की रिकार्डिंग भी बॉलीवुड के स्टूडियो में की गई है । स्टंट सींस का मंचन जैसे राम रावण का युद्ध , अकाश में संजीवनी बूटी ले जाते हनुमान जी का मंचन 200 फ़ुट ऊँची क्रेन्स की सहायता से किया जाएगा । ग्राफिक इफ़ेक्ट्स एवं 3d टेक्नीक की मदद से राक्षस् धुंवे में ग़ायब हो जाएँगे ।
मनोज तिवारी 9 साल की उम्र से रामलीला में विभिन्न किरदार अदा कर रहे हैं एवं वृजेंद्र गुप्ता 38 साल से लव-कुश रामलीला से जुड़े हुए हैं । राम का किरदार निभा रहे हिमांशु सोनी का मानना है कि जय श्री राम बोले बिना हिंदुत्व की परकल्पना अधूरी है ।
रामलीला कमेटी के प्रधान के अनुसार टोटली लेटेस्ट डिजिटल तकनीक के इस्तेमाल के साथ रामलीला के मंचन का उद्देश्य हिंदू धर्म के रियल लाइफ हीरोज से नई पीढ़ी को अवगत कराना है । रामायण में परिवार को जोड़ने की कला है । एकता में शक्ति की शिक्षा तो रामायण और महा भारत से ही मिलती है ।