दिल्ली म्युनिसिपल कॉरपोरेशन की स्टेंडिंग कमेटी की 18 वीं सीट पर सुरेंद्र सिंह तँवर नें जीत हासिल की । सुश्री कमलजीत सेहरावत के सांसद बनने के बाद स्थाई समिति की यह 18 वीं सीट खाली हुई थी । कॉरपोरेशन के सदन में आज संपन्न हुई चुनावी प्रक्रिया में आम आदमी पार्टी एवं कांग्रेस के निगम पार्षदों ने भाग नहीं लिया। उन्हें 115 वोट मिले हैं ।
18 सदस्यों की स्टेंडिंग कमेटी में इस जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी की अब 10 एवं आम आदमी पार्टी की 8 सीटें हैं। स्टेंडिंग कमेटी का चेयरमेन भारतीय जनता पार्टी से बनना अब लगभग तय। सिविक सेंटर में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा एवं सांसद कमलजीत सहरावत सहित वरिष्ठ नेताओं ने सुंदर सिंह तंवर का गर्मजोशी से अभिनंदन किया।