दिल्ली: लव कुश रामलीला में इस बार फिल्मी दुनिया के मशहूर कमेडियन अदाकार असरानी नारद के किरदार के अलावा देंगे सीता स्वयंवर में लाइव कमेंट्री । उपलब्ध जानकारी के अनुसार आर्मी से अवकाश प्राप्त मेजर मेजर शालू वर्मा कैकई, आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश के महासचिव बृजेश गोयल मेघनाथ एवं गीतकार शंकर साहनी निभायेंगे केवट का किरदार।
लव कुश रामलीला कमेटी के प्रधान अर्जुन कुमार के आगमी 3 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक दिल्ली को राम मय एवं रोचक बनाने के लिए इस बार 3D मैपिंग एवं स्पेशल इफेक्ट का भरपूर उपयोग किया गया है । राम रावण का हवा में युद्ध एवं लड़ते लड़ते राक्षस अचानक हवा में गायब हो जायेंगे। आकाश में हनुमान जी ले जाते हनुमान जी । कलाकारों के कॉस्ट्यूम ज्वेलरी एवं सब मुंबईया है ।
विभिन्न चैनलों के माध्यम से आयोजकों का प्रयास देश विदेश के 30 करोड़ दर्शको को जोड़ जोड़ना है । मशहूर कमेडियन असरानी के अनुसार 3500डॉलर से शुरू हुई यह रामलीला आज 2.5लाख डॉलर की हो गई है । दिल्ली को ग्लोबल बनाने का काम यदि किसी ने किया है तो लव कुश रामलीला कमेटी ने ।
रामलीला के अलावा कमेटी सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय है । प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर ब्लड डोनेशन कैंप एवं दिव्यांग जनों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल एवं हेयरिंग एड वितरित किए गए ।