इस बार एसएफआई-एआईएएसए गठबंधन ने आगामी दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन के चुनावों 3 छात्राओं को मैदान में उतारा है ।
आयुष मंडल इकलौटे छात्र उम्मीदवार हैं जो उपाध्यक्ष के पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं । सवी गुप्ता अध्यक्ष, स्नेहा गुप्ता महासचिव एवं अनामिका के संयुक्त सचिव के पद के लिए उम्मीदवार हैं । इनका मानना है अन्य छात्र संघ यानि कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं एनएसयूआई टोकन के रूप में एक सीट की उम्मीदवारी छात्राओं को देती हैं जो कि छात्राओं की आवाज उनकी समस्याओं को प्रशासन तक पहुँचाने के लिए अप्रायाप्त है ।
हाथ में चुनावी घोषणा पत्र लिये मीडिया से रूबरू होकर इन छात्र नेताओं ने अपने दिल्ली युनिवर्सिटी में अपने अब तक के शिक्षा काल के अनुभवो को साँझा करते हुए बताया कि प्रवासी छात्रा-छात्राओं की बुनियादी समस्याओं कमरे का किराया/हॉस्टल एक्मोडेशन, ट्यूशन फीस,छात्राओं के उत्पीड़न जिसमें यौन शौषण भी शामिल है पर ध्यान नहीं दिया जाता । यदि उनकी दावेदारी साबित हो जाती है तो वो छात्रों के मुद्दों को लेकर आगे बढ़ेंगे ।