दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच द्वारा गठित एक टीम ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 41.5 किलोग्राम गाँजा बरामद किया जिसकी क़ीमत अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में 27.5 लाख रुपये है । इनकी सहयोगी नाबालिका को अभिरक्षण में लिया गया है । आरंभिक जाँच से पता चला है कि ये लोग पुलिस से बचने के लिए परिवार के रूप में चलते थे ।
दोनों ही अभियुक्त अनिता उर्फ़ मानो उमर 45 साल एवं अमन राणा उमर 26 साल निहाल विहार के रहने वाले हैं । पड़ताल के दौरान अनीता ने बताया कि वह अपने पति के साथ मिलकर अवैध शराब धंधा चलाया करती थी और रघुबीर नगर में रहती थी। ये लोग उड़ीसा से गाँजा ख़रीद कर दिल्ली एनसीआर में अवैध रूप से सप्लाई करते थे । इनको गुप्त सूचना के आधार पर सकूर बस्ती रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ़्तार किया गया । हिरासत में हैं एवं मामले पर तहक़ीक़ात जारी है l