दलितों के न्याय के लिए केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे उदितराज को लिया हिरासत में
दिल्ली:अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में पुजारियों और ग्रंथियों को वेतन देने की घोषणा की थी लेकिन उन्होंने बुद्ध विहार और वाल्मीकि एवं रविदास मंदिर को लेकर ऐसी कोई घोषणा नहीं की। यह आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की दलित विरोधी सोच को एक बार फिर उजागर करता है। उनकी दलित विरोधी मानसिकता किसी से छिपी नहीं है। इसके कई उदाहरण पहले भी आ चुके हैं।
AAP के 10 से अधिक राज्यसभा सांसदों में एक भी SC/ST, OBC वर्ग से नहीं है। अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री रहते हुए अपनी कैबिनेट से दलित नेता राजेंद्र गौतम को बेइज्जत करके निकाल दिया था। AAP ठेकेदारी प्रथा को बढ़ावा देकर दिल्ली में आरक्षण व्यवस्था को कमज़ोर कर रही है। पिछले 10 सालों में विभिन्न विभागों में रखे गए कंसल्टेंट्स में SC,ST, OBC की हिस्सेदारी नगण्य रही है। जाति जनगणना के मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल चुप्पी साथ लेते हैं।दलितों के साथ आम आदमी पार्टी द्वारा किए जा रहे अन्याय के विरोध में आज जब कांग्रेस के नेता और पूर्व सांसद उदित राज प्रदर्शन कर रहे थे तब उन्हें गिरफ्तार करवा दिया गया। लेकिन दलित समाज इनकी दिखावटी राजनीति को अब अच्छे से समझ रहा है और इस चुनाव में अपने साथ हुए धोखे के लिए इन्हें सबक सीखने जा रहा है।
08:15 pm 20/01/2025