दिल्ली: चुनाव प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले को पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने हार के डर से भाजपा की बौखलाहट बताया वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पलटवार करते हुए कहा जैसे जैसे चुनाव नजदीक आयेंगा केजरीवाल खुद पर हमले की साजिश रचेंगे आज उन्होने यह नाटक करके दिखा दिया ।
कहा कि नई दिल्ली स्थित लाल बहादुर शास्त्री सदन के स्थानीय लोगों के सवालों से बचने के लिए खुद पर पत्थरबाजी का झूठ फहलाया और तेजी से गाड़ी दौड़ाई इसके चलते भाजपा के दो स्थानीय कार्यकर्ता घायल हुए । फिलहाल वारदात को लेकर दोनों दल आमने सामने हैं एवं तीखी प्रतिक्रियाओं का दौर है।