दिल्ली में जो भी जन कल्याण की योजनायें चल रही हैं वो आगे भी सुनियोजित तरीके से जारी रहेंगी । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा एवं केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा की मौजूदगी में 180000 फीडबैक,62 कोर ग्रुप्स के साथ चर्चा,12000 बैठक 41 एलईडी वेन द्वारा दिल्ली में विभिन्न इलाकों में भ्रमण के बाद तैयार किए गए मसले जो कि भाजपा के चुनावी संकल्प में शामिल होंगे का किया एलान ।
यदि भाजपा कि दिल्ली में सरकार बनती है तो महिला समृद्धि योजना के तहत महिलाओं को 2500 रूपये प्रतिमाह, एलपीजी सिलेंडर पर 500 रूपये की छूट, होली दिवाली पर एक सिलेंडर फ्री , मातृ सुरक्षा योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को 6 न्यूटीशनल किट एवं 21000 रूपये की सहायता राशि,आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में भी लागू किया जायेगा 5 लाख का एडिशनल कवरेज, वय वंदन योजना के तहत 5 लाख रुपए की एडिशनल कवरेज, ओल्ड एज पेंशन 60 से 70 साल के उमरदराजों के लिए 2000 से बढ़ाकर 2500 रूपये ,70 साल से अधिक उमरदराजों एवं विधवाओं को 3000 रूपये की पेंशन एवं गरीब लोगों के लिए अटल कैंटीन के जरिए 5 रूपये में पौष्टिक खाना उपलब्ध कराया जाएगा ।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का मानना है कि विकसित दिल्ली के आधार और विकसित दिल्ली को किस तरीके से आगे बढ़ाया जाना चाहिए। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने प्रयासों से राजनितिक संस्कृति को बदल दिया । नतीजन आज मेंफेस्टो ने संकल्प का रूप ले लिया है और संकल्प सिद्धि में तब्दील हो जाएगा । उनका कहना है कि जो कहा था वह पूरा किया और जो नही कहा है उसे भी पूरा करेंगे।
मीडिया के समक्ष की गई इन घोषणाओं के दौरान भाजपा के दिल्ली से सासंद एवं नेता प्रतिपक्ष साहित राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर के पदाधिकारी मौजूद थे ।