केजरीवाल ने महिला शक्ति के साथ पदयात्रा कर नई दिल्ली से भरा नामांकन
दिल्ली:आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को नई दिल्ली विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। नामांकन से पहले, वह अपने परिवार के साथ वाल्मीकि मंदिर और प्राचीन हनुमान मंदिर पहुंचे और शीश झुकाकर भगवान से आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने दिल्ली की समृद्धि, शांति और खुशहाली के लिए प्रार्थना की। इसके बाद वह ‘‘आप’’ मुख्यालय पहुंचे और यहां से पूरी दिल्ली से भारी तादात में आई माताओं-बहनों के साथ करीब डेढ़ किलोमीटर की पदयात्रा कर नामांकन दाखिल करने पहुंचे। पदयात्रा में ‘फिर लाएंगे केजरीवाल’ गाने पर महिलाएं जमकर डांस कीं और अरविंद केजरीवाल को जीत का आशीर्वाद दिया।
अरविंद केजरीवाल ने नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद कहा कि दिल्ली की जनता इस बार भी काम की राजनीति को चुनेगी। पिछले 10 वर्षों में दिल्ली की जनता ने जो प्यार और आशीर्वाद दिया, उसने मुझे पूरी लगन और सेवाभाव से काम करने की शक्ति और प्रेरणा दी है। इस अवसर पर अरविंद केजरीवाल की धर्मपत्नी सुनीता केजरीवाल और दोनों बेटा-बेटी के साथ उनकी बहन भी मौजूद रहीं। साथ ही आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संगठन और सांसद डॉ. संदीप पाठक, दिल्ली की पूर्व मेयर शैली ओबेरॉय, विधायक राखी बिड़लान, प्रीति मेनन, पार्षद सारिका चौधरी समेत अन्य वरिष्ठ नेता व बड़ी तादात में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
नामांकन के उपरांत अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से कहा कि आप सभी काम के लिए वोट दीजिएगा। एक तरफ काम करने वाली पार्टी है और एक तरफ गाली-गलौंज करने वाली पार्टी है। गालियां देने से कोई फायदा नहीं होता है। गालियां देने से कोई तरक्की और विकास नहीं होता है। हम इस बात पर चुनाव लड़ रहे हैं कि हमने पिछले 10 साल में क्या काम किया, आगे पांच साल में क्या काम करेंगे और हमारा दिल्ली का विजन क्या है? हम इन चीजों पर चुनाव लड़ रहे हैं। दूसरी तरफ, भाजपा सुबह से शाम तक केवल हमें गालियां देती है। इसलिए दिल्ली की जनता से हमारी अपील है कि आप शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सड़क समेत अन्य कामों के लिए वोट दीजिए। हमने कई सारे काम किए हैं और अभी कई सारे काम करने भी हैं। मैं पूरी उम्मीद करता हूं कि लोग जमकर काम के लिए वोट देंगे।
2015 और 2020 में दिल्ली की जनता ने हमारे उपर विश्वास दिया और आम आदमी पार्टी को भारी बहुमत दिया। इस बार भी मैं उम्मीद करता हूं कि 2015 और 2020 की तरह ही दिल्ली के लोग विश्वास के साथ हमें वोट देंगे और उतना ही भारी बहुमत देंगे। हम एक पॉजिटिव कैंपेन चला रहे हैं। हम लोगों को बता रहे हैं कि पिछले 10 साल में हमने स्कूल, अस्पताल अच्छे किए। इलाज फ्री किया, मोहल्ला क्लीनिक बनाए। सड़कें ठीक की। बिजली 24 घंटे की, बिजली फ्री कर दी। पानी ठीक कर रहे हैं। महिलाओं के लिए बसों का किराया मुफ्त किया। अब महिला सम्मान योजना के तहत दिल्ली की हर महिला को 2100-2100 रुपए हर महीना देंगे। संजीवनी योजना लागू करके 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों का सारा इलाज फ्री कराएंगे। हमारे पास दिल्ली के लिए एक विजन है, लेकिन भाजपा के पास न कोई सीएम चेहरा है और ना कोई लीडरशिप है और ना तो भाजपा यह बता रही है कि वह दिल्ली के लिए क्या करेगी? भाजपा यह भी नहीं बता रही है कि पिछले 10 साल में उन्होंने क्या किया। भाजपा वाले 24 घंटे सिर्फ मुझे गालियां देते रहते हैं। मुझे गालियां देने से दिल्ली और देश की तरक्की नहीं होगी। दिल्ली की जनता देख रही है और उसी हिसाब से वोट देगी।
07:35 pm 15/01/2025