इस्तीफा वापस लेकर एसजीपीसी की सेवाएं जारी रखें भाई हरजिंदर सिंह धामी: बीबी रणजीत कौर
दिल्ली: कुछ दिन पहले एसजीपीसी अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने इस्तीफा देकर पंथक हल्के में हंगामा खड़ा कर दिया था। इस बारे में बात करते हुए शिरोमणि अकाली दल दिल्ली इकाई की महिला विंग की प्रधान बीबी रंजीत कौर ने कहा कि एडवोकेट धामी एक बहुत ही सुलझे हुए व्यक्ति हैं और जब से उन्होंने एसजीपीसी की कमान अपने हाथों में ली है, तब से वह इसकी सार-संभाल बहुत अच्छे से कर रहे हैं. उनके संरक्षण में, एसजीपीसी के तहत सभी गुरुघर, स्कूल, कॉलेज और कई अन्य संस्थान प्रगति कर रहे हैं। उन्होंने भाई धामी से अपील करते हुए कहा कि जब अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघुवीर सिँह जी कह रहे हैं कि उन्होंने जो विचार सोशल मीडिया पर लिखे हैं, वे किसी को इस्तीफा देने के लिए नहीं बल्कि मेरे दिल की आवाज हैं और उन्होंने एडवोकेट धामी से भी अपील की है कि वह अपना इस्तीफा वापस लें और एसजीपीसी की सेवाएं जारी रखें और हम भी उनसे अनुरोध करते हैं कि वह एसजीपीसी के लिए अपनी सेवाएं जारी रखें।
04:10 pm 24/02/2025