दिल्ली: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता शामिल हुई बीजेपी प्रदेश कार्यालय परिसर में पत्रकारों के लिए आयोजित होली मिलन समारोह में । फूलों से खेली गई इस होली में दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा एवं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा सहित केंद्र एवं राज्य स्तर के पदाधिकारी शामिल हुए । बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी एवं सांसद अनिल बलूनी , सांसद प्रवीण खंडेलवाल एवं योगेंद्र चंदेलिया भी मिलन समारोह में दिखाई दिए । कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा की अगुवाही में हुआ ।
बीजेपी के सभी वरिष्ठ नेता ढोल की थाप पर भांगड़ा करते दिखाई दिए ।