दिल्ली : उत्तर बाहरी जिला दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच द्वारा गठित टीम ने जे जे कॉलोनी बवाना से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर एक ऐसे ऑटोलिफ्टर गैंग का किया सफाया जो ऑटो डायग्नोसिस मशीन की सहायता से करता था कारों की चोरी । गिरफ्तार अभियुक्तों में मेहताब और फैजल मेरठ के एवं शाहजहाँ मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं । मेहताब के ख़िलाफ़ इस प्रकार की आपराधिक गतिविधियों के 36 एवं फैजल के खिलाफ 6 मामले दर्ज हैं । तीसरे अभियुक्त की फ़िलहाल कोई पृष्ठभूमि नहीं है । हो सकता है यह उसका पहला अपराध हो ।
इनके कब्जे से चुराई गई चार कारें 2 स्विफ्ट, 1 मारुति आल्टो और 1 मारुति इको और एक पिस्तौल बरामद हुई । वारदात के लिए इस्तेमाल की जाने वाली इस ऑटो डायग्नोसिस मशीन की कीमत 2.5 लाख के लगभग है और यह बाहर से इंपोर्ट होती हैं । याने कि आसानी से उपलब्ध नहीं होती । कहीं ना कहीं जुगाड़ की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता । इस मशीन को गाड़ी की ईसीएम से कनेक्ट करके डुप्लीकेट चाबी को लॉकिंग एवं इग्निशन सिस्टम के साथ सिंक्रोनाइज किया जाता है । ताकि वह ओरिजिनल चाबी की जगह इस्तेमाल हो सके ।
तीनों अभियुक्त फ़िलहाल हिरासत में हैं एवं मामले पर तहक़ीक़ात जारी है ।