दिल्ली: कंस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित एक संयुक्त प्रेस वार्ता में संजय राउत एवं सुप्रिया सूले की मौजूदगी में कांग्रेस के शीर्षस्थ नेता राहुल गाँधी ने लिया चुनाव आयोग को सवालों के घेरे में कहा कि 2024 में महाराष्ट्र में वोटरों का आंकड़ा राज्य मे की एडल्ट पॉपुलेशन से अधिक क्यूँ ? उनका मानना है कि पिछले 6 महीनों में नए वोटरों का आंकड़ा पाँच साल में नए वोटरों के आँकड़े से कहीं अधिक है ।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों का हवाला देते हुए उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र में एडल्ट पॉपुलेशन। 9.54 करोड़ और वोटर 9.7 करोड़ कैसे संभव ? कहीं न कहीं फर्जीवाड़ा कर बढ़ाई गई है मतदाताओं की संख्या कांग्रेस का वोटर कम नहीं हुआ है । बढ़े हुए वोटरों का वोट बीजेपी को पड़ा । उन्होंने इलेक्शन कमीशन से माँग की है कि वह उन्हें विधान सभा और लोकसभा के वोटरों की अपडेटेड सूची - नाम,पता एवं फोटो उपलब्ध कराये । शिव सेना ( उद्धव) के नेता संजय राउत का कहना है कि यह बढ़े हुए 39 लाख वोटर कहाँ से आये हैं और कहाँ जायेंगे ? शायद बिहार में फिर यूपी में और उसके बाद ना। जाने कहाँ । यह नया पैटर्न बन रहा है । सुप्रिया सुले ने भी अन्य दोनों नेताओं का समर्थन करते हुए बैलेट वोटिंग पर बल दिया ।