दिल्ली: विशेष पुलिस आयुक्त विवेक गोगिया ने किया झरोडा कलाँ स्थित दिल्ली पुलिस अकैडमी में आयोजित 2175 प्रशिक्षुओं की पासिंग आउट परेड का निरीक्षण । प्रशिक्षुओं की इस पासिंग आउट परेड में दिल्ली अंडमान निकोबार केडर के तीन प्रशिक्षु अधिकारी, 26 प्रशिक्षु सहायक निरीक्षक 2108 प्रशिक्षु एग्जीक्यूटिव कांस्टेबल शामिल थे । इस बार के बेच में महिला प्रशिक्षुओं का प्रपोर्शन लगभग आधा याने कि 1020 महिलायें शामिल थीं । यदि बेच का शैक्षणिक आधार पर विश्लेषण किया जाए तो इस इस बैच में 184 स्नातकोत्तर एवं 1209 विभिन्न आयामों से स्नातक शामिल थे ।
पासिंग आउट परेड की कमांड प्रशिक्षु दिल्ली अंडमान निकोबार पुलिस अधिकारी क्षितिज ने संभाली । विशेष पुलिस आयुक्त ने उत्कृष्ट भूमिका के लिए प्रशिक्षुओं को ट्राफी एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया । आधिकारिक सूत्रों के अनुसार एक साल के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कानून एवं अपराध शास्त्र से जुड़े हुए विषयों के साथ योगा एवं मैडिटेशन को भी शामिल किया गया था । स्वयं विशेष पुलिस आयुक्त ने वैज्ञानिक मानदंडों पर आधारित अपराध अन्वेषण बल दिया ।