दिल्ली: देश की अर्थव्यवस्था को लेकर आम आदमी पार्टी से राज्य सभा सदस्य संजय सिह ने साधा निशाना कहा कि आईसीयू में देश की अर्थव्यवस्था और प्रधान मंत्री हैं खामोश । उनका कहना है कि देश पर 200 लाख करोड़ का कर्जा है । 50 सालों में बेरोजगारी की सबसे ज़्यादा मार पड़ी है । पिछले एक दशक में रुपये की क़ीमत गिरती ही जा रही है । 2014 में डॉलर की क़ीमत 60 रुपये थी जो कि आज 87 रुपये के लगभग हो गई है । और यदि बात जीडीपी की जाए तो वह आज 6.4 है ।
राज्य सभा सदस्य के अनुसार शेयर मार्किट में निवेशकों का 94 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है । देश में 100 करोड़ लोग ऐसे हैं जिनके पास जरूरतों को पूरा करने के अतिरिक्त खरीदने की क्षमता नहीं हैं । सब्जियों के दाम में 26 प्रतिशत से भी अधिक एवं टमाटर के दामों में 246 प्रतिशत की बढ़त हुई है । इतना सब होने के बाद भीर प्रधान मंत्री एक शब्द बोलने के लिए तैयार नहीं।