1984 के दंगों के लिए गठित एसआईटी का परिणाम सज्जन कुमार हुए दंगा दोषी करार :वीरेन्द्र सचदेवा
दिल्ली : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने आज दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा कांग्रेस नेता सज्जन कुमार एवं अन्य को 1984 के सिख विरोधी नरसंहार का दोषी करार दिए जाने से दिल्ली बल्कि देशभर में सिखों के साथ ही सभी न्याय प्रिय नागरिकों के चेहरे पर संतोष एवं हर्ष का भाव साफ देखा जा सकता है। प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के द्वारा 1984 नरसंहार पीडित सिखों को न्याय दिलाने के लिए गठित एस.आई.टी. का परिणाम है की आज सज्जन कुमार दंगा हत्यारे दोषी करार हुए हैं।
जहां प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने गत दस साल में सिखों को न्याय दिलाने के लिए हर सम्भव प्रयास किया तो वहीं 1984 से 2014 तक 3 दशक तक कांग्रेस एवं उसका नेतृत्व कर रहे नेहरु गांधी परिवार ने सज्जन कुमार, जगदीश टाइटलर, धर्मदास शास्त्री जैसे अपने नेताओं को ना सिर्फ सांसद एवं विधायक बना कर राजनीतिक संरक्षण दिया बल्कि उन्हे मंत्री पद देकर महिमामंडित किया।
जहां कांग्रेस ने अपने सज्जन कुमार जैसे दंगाई नेताओ को संरक्षण दिया वहीं खेदपूर्ण है की 2013 में दिल्ली में सत्ता में आई आम आदमी पार्टी ने अपने गठबंधन मित्र राहुल गांधी के दबाव में लम्बे समय तक सिख विरोधी दंगों के लिए विशेष वकीलों की नियुक्ति को टाले रखा।
07:28 pm 12/02/2025