दिल्ली: एनयूजे (I) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रासबिहारी को पहला पहचान पत्र जारी करने के साथ शुरू हुई दिल्ली जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अन्य सदस्यों को पहचान पत्र जारी करने की प्रक्रिया । जंतर मंतर स्थित कार्यालय में एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश थपलियाल ने उन्हें पहचान पत्र सौपा तदोपरांत राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अन्य सदस्यों को उनके पहचान पत्र प्रदान किए ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष जो कि वरिष्ठ पत्रकार के साथ नेशनल जर्नलिस्ट एक्रिडेशन कमेटी के सदस्य भी हैं, ने इसे बरसों बाद डीजेए में अच्छी शुरुवात बताते हुए सदस्यों से माँगी गई व्यक्तिगत जानकारी जल्द से जल्द उपलब्ध कराने की गुजारिश की है ताकि इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके । नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) द्वारा मीडिया कर्मियों के लिए राष्ट्रीय आई कार्ड भी बनाया जा रहा है। देश भर में जो भी इस आई कार्ड को पाना चाहता है, उसे अपनी राज्य इकाई के मध्यम से आवेदन करना होगा।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार शुरुवात में रास बिहारी, राकेश थपलियाल, अशोक किंकर, कृष्ण देव पाठक, अमित गौड़, मान्वेंद्र कुमार, डॉ अशोक बड़थ्वाल, धीरेंद्र दुआ, प्रिय रंजन एवं प्रदीप श्रीवास्तव सहित 30 सदस्यों को पहचान जारी किए गए हैं ।