दिल्ली : विधान सभा सत्र के अंतिम दिन मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने किया एलान विकसित दिल्ली का बजट 2025-26 24 से 26 मार्च के बीच प्रस्तुत करने की तैयारी ।
जानता की आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए बजट दिल्ली के सर्वांगीण विकास के लिए बनाया जा रहा है । मुख्यमंत्री के अनुसार यह बजट दिल्ली की जनता का बजट होगा जिसमे हर वर्ग के सुझाव शामिल होंगे । इस बाबत सभी विभागों को आदेश दिए गए हैं । दिल्ली सरकार के मंत्री एवं विधायक ग्रामीणों, किसानों,युवाओं , झुग्गीवासियों एवं नौकरी पेशा लोगों से संवाद कर उनके सुझाव बजट में शामिल करेंगे ।
स्वयं मुख्यमंत्री 5 मार्च को महिला संगठन एवं शिक्षा छेत्र से लोगों से एवं 6 मार्च को व्यापारिक एवं औद्योगिक संगठनों से इस मुतल्लिक संवाद करेंगी । दिल्लीवासियों के लिए बजट से संबंधित सुझावों के लिए ईमेल आईडी एवं व्हाट्स ऐप नंबर जारी किए गए हैं viksitdelhibudget-25@delhi.gov.in एवं 9999962025 । उनका कहना है कि दिल्ली वासियों को किए गए वायदों को पूरा करना उनकी सरकार की प्राथमिकता है ।बीते दस दिनों में एक भी छुट्टी नहीं ली है । समय कम है और बहुत कुछ करना बाकी है ।