मीडिया के सामने एक भी विधायक प्रत्याशी खड़ा कर दावा नहीं कर सके केजरीवाल: वीरेन्द्र सचदेवा
दिल्ली: केजरीवाल एवं संजय सिंह ने 15 विधायक प्रत्याशियों से सम्पर्क करने का आरोप भाजपा पर लगाया पर मीडिया के सामने एक भी विधायक प्रत्याशी खड़ा कर दावा नही कर सके । भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि साफ दिख रहा है की आम आदमी के नेता अब आप हार के डर से अपना मानसिक संतुलन खो रहे हैं। यह इनकी हार की हताशा की पूर्व स्वीकृति है। उन्होंने केजरीवाल को चुनौती दी है की यदि उनके किसी भी विधायक प्रत्याशी के पास भाजपा की ओर से कोई दलबदल का सम्पर्क आया है तो वह तुरंत पुलिस प्राथमिकी दर्ज करायें।
इस संदर्भ में सांसद संजय सिंह द्वारा कल लगाये आरोप के बाद दिल्ली भाजपा के महामंत्री विष्णु मित्तल ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को पत्र लिखकर इन आरोपो की मीडिया रिपोर्ट का संज्ञान लेकर ए.सी.बी. जांच का अनुरोध किया है। गत वर्ष भी तत्कालीन मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल एवं मंत्री सुश्री आतिशी मार्लेना ने भाजपा पर आप्रेशन लोटस चला कर विधायक खरीद फरोख्त का आरोप लगाया था जिसके बाद हमारे मीडिया प्रमुख श्री प्रवीण शंकर कपूर ने उन पर मानहानि का केस दर्ज किया जिसमे आज सुश्री आतिशी मार्लेना जमानत पर हैं, मामला दिल्ली उच्च न्यायालय में है अब। इन मामलों में अब "आप" नेता शीघ्र जेल जा सकते हैं।
08:28 pm 07/02/2025