निरंतर पंथ विरोधी ताकतों द्वारा विघटनकारी तरीकों से किए जा रहे हैं हमले: परमजीत सिंह सरना
दिल्ली: पिछले लंबे समय से जो हालात कौम में बने हुए थे, जिस तरह की दुविधा छाई हुई थी, उसे समाप्त करते हुए जो शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की अंतरिम कमेटी द्वारा सिंह साहिबानों की नियुक्ति के फैसले को बिना शक सराहनीय और समय पर लिया गया सही फैसला बताते हुए शिरोमणि अकाली दल के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना ने कहा कि इस समय सिख कौम और सिख संस्थाओं को कमजोर करने के लिए निरंतर पंथ विरोधी ताकतों द्वारा विघटनकारी तरीकों से हमले किए जा रहे हैं। इन हमलों के टकराव के लिए कौम को सिंह साहिबानों से सटीक नेतृत्व की उम्मीद थी और जो यह फैसला हुआ है, इससे हमें उम्मीद है कि कौम को हालात के टकराव के लिए उचित नेतृत्व मिलेगा।
यह और भी अच्छी बात है कि श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार और तख्त श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार नियुक्त हुए सिंह साहिब ज्ञानी कुलदीप सिंह जी गड़गज, जो पहले से ही गुरबाणी और सिख इतिहास की कथा विचार से संगत को गुरु साहिब से जोड़ रहे हैं, और अब कौम की सम्माननीय पदवी पर रहते हुए वे और बेहतर तरीके से धर्म प्रचार की लहर को प्रचंड करेंगे और धर्म प्रचार में आई कठिनाईयों को खुद आगे आकर दूर करेंगे।
03:54 am 09/03/2025