दिल्ली: क्राइम ब्रांच द्वारा गठित संयुक्त टीम ने हरियाणा के मेवात इलाके के नूह से दो अभियुक्त नदीम एवं समीर को गिरफ्तार कर सुलझाई वज़ीराबाद में एक्सिस बैंक की एटीएम की लूट की गुत्थी । एटीएम को काटकर उसमे से 29 लाख की नकदी निकालकर एटीएम को नूह में एक कुवें में घास फूस के नीचे छिपा दिया गया ।
वारदात को अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड समीर जो कि बीटेक है एवं उसके 5 साथियों ने मिलकर लूट की इस वारदात को अंजाम दिया । बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने से पहले इलाके की दो दिन तक रैकी की गई । गत 5 फरवरी की मध्यरात्रि में अभियुक्त वजीरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित एटीएम को लूटकर वैन में डालकर नूह ले गए और नकदी निकालकर एटीएम को एक कुवें में घास फूस डालकर छिपा दिया । चेहरे पहचान में ना आए इसके लिए एटीएम में लगे कैमरे के लेंस को स्याही से रंग दिया गया । नदीम बीटेक पास है एवं उसके ख़िलाफ़ आपराधिक गतिविधियों के 20 मामले दर्ज हैं । गत वर्ष अगस्त के महीने वह आईसीआईसीआई बैंक की एटीएम की लूट के मामले में शामिल था एवं जमानत पर रिहा था । अभियुक्तों के कब्जे 47000 रुपये की नकदी बरामद हुई । इनके अन्य 4 साथियों की तलाश जारी है ।
संयुक्त पुलिस आयुक्त क्राइम सुरेन्द्र सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त क्राइम संजय भाटिया के अनुसार पुलिस बल का दोनों को नूह में जाकर गिरफ्तार करना आसान नहीं था । इन्हें स्थानीय सीसीटीवी की फुटेज एवं तकनीकी सर्विलेंस के आधार पर गिरफ्तार किया गया । मामूली नोकझोक लाज़मी है । दिल्ली में लगभग 5000 एटीएम हैं जिनकी सुरक्षा विशेषकर सुनसान इलाकों में बैंक एवं सुरक्षा एजेंसियों के लिए विचारणीय है ।