दिल्ली: श्री राम मंदिर निर्माण की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद धर्म प्रसार पूर्वी विभाग ने निकाली भव्य भगवा बाइक शोभा यात्रा । यात्रा मयूर विहार फेज -। पॉकेट-5 स्थित गुरुद्वारे के पास से शुरू होकर - पटपड़ गंज - चिल्ला गाँव - त्रिलोकपुरी- ढल्लूपुरा - न्यू अशोक नगर से गुजर कर महाराजा अग्रसेन कालेज पर जाकर समाप्त हुई । रैली का संचालन विश्व। हिंदू पार्षद के दिल्ली प्रांत प्रमुख कपिल खन्ना की अगुवाही में पूर्वी विभाग के पदाधिकारियों ने किया । प्रांत एवं विभाग के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने इस भव्य शोभा यात्रा शिरकत की । जय जय श्री राम का नारा लगते हुए गुजरती इस रैली का स्वागत सड़क के दोनों और खड़े हुए स्थानीय नागरिकों ने पुष्प वर्षा करकर की ।
बजरंग दल दिल्ली प्रांत के सह संयोजक निशु शर्मा के अनुसार भगवा बाइक शोभा यात्रा 22 जनवरी को निकली जानी तय हुई थी लेकिन दिल्ली में विधान सभा चुनावों के मद्देनजर आचार सहिंता लागू होने के कारण स्थगित करनी पड़ी । इसलिए यह यात्रा आज याने कि 16 फ़रवरी को निकली जा रही है । विश्व हिंदू परिषद हिंदुओं का अग्रणी संगठन है एवं बजरंग दल उसकी युवा इकाई जो धर्म प्रचार एवं रक्षण के मार्ग पर अग्रसर है ।