उत्तराखंड में सिखों पर हमले करने वालों पर हो सख्त कार्यवाही : परमजीत सिंह सरना
दिल्ली: उत्तराखंड के शहर ऋषिकेश में कल एक बेहद मंदभागी घटना घटित हुई, जिसमें सिखों के शोरूम पर दंगाइयों ने हमला कर पगड़ी का भी अपमान किया गया जो कि बेहद शर्मनाक हैं । शिरोमणि अकाली दल दिल्ली इकाई के अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना ने इसकी निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी करवाई कि मांग की है। उन्होंने कहा जिस तरह एक सिख की पगड़ी उतारी गई और दुकान का सामान तोड़ा गया, वह बहुत खतरनाक बात है। यह सभी अल्पसंख्यकों, खासकर सिखों को डराने-धमकाने की कोशिश है। इससे भी अधिक दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि कुछ समय पहले जिस इलाके में प्राकृतिक आपदा आई थी, वहाँ गुरु नानक देव जी के अनुयायी सिखों ने सर्वमान्य भले के सिद्धांत को अपनाते हुए हर जरूरतमंद की मदद की थी। और आज उसी शहर में सिखों की पगड़ियाँ उतारी जा रही हैं और उनके खिलाफ हमले हो रहे हैं।
राज्य सरकार की जिम्मेदारी है कि वह सिखों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा इस राज्य में राज्यपाल भी एक सिख हैं। इसलिए राज्य सरकार को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की कोई घटना न घटे। क्योंकि ये घटनाएँ पूरे देश के लिए खतरनाक हैं। इसके साथ ही राज्य सरकार को पीड़ित सिखों को पूरी तरह से मुआवजा देना चाहिए।
02:58 pm 03/03/2025