हिन्दू पर्यटकों पर आतंकवादी हमला, सनातन नहीं सहेगा: स्वामी राघवानंद
दिल्ली: स्वामी राघवानंद, राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा, दिल्ली ने आज बयान जारी किया कि देश में और विशेष रूप से हिंदुओं के प्रति आतंकवादियों का रवैया अत्यंत निंदनीय है। धर्म के आधार पर नाम पूछते हुए कई लोगों पर फायरिंग की गई, निहत्थे हिंदुओं को मौत के घाट उतार दिया गया। इसके विरुद्ध निर्णयात्मक कार्यवाही करने के लिए देश के आदरणीय गृह मंत्री अमित शाह , दिल्ली के सभी सांसदों तथा दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता जी को पत्र भी लिखा गया है।
यह हमला मात्र हिन्दू पर्यटकों पर नहीं अपितु संपूर्ण भारत की एकता, अखंडता और मानवता के विरुद्ध है। यह धर्म के प्रति, सनातन धर्म के प्रति बहुत बड़ा कुठाराघात है।जगद्गुरु स्वामी योगी महाराज, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जी ने कहा देश एक और जहां प्रगति के रास्ते पर है, वह विश्व की महत्वपूर्ण अर्थव्यवस्था बनने कि ओर है, वहां महिषासुर की तरह अनेक राक्षस रोकने पर लग रहे हैं। कल सुबह सभी 9.30 बजे विश्व हिंदू परिषद के साथ जंतर मंतर पहुंचे।
धर्म प्रतिनिधि सभा इस घटना की भर्त्सना करती है, सरकार से आग्रह करती है, कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए तथा हिंदुओं की सुरक्षा एवं उन्हें आतंकवाद से बचाने के लिए विशेष रूप से उपाय किए जाने चाहिए। उन मासूम परिवारों के प्रति पूर्ण श्रद्धा एवं संवेदना प्रकट करती हैं जिन्होंने अपने परिजनों को अपने सामने मृत्यु को प्राप्त होते देखा । सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा उनके प्रति हमारी सम्पूर्ण आस्था के साथ उनके साथ है जिन्होंने अपने परिजनों को अपने सामने खोया है। दिल्ली के सभी सनातन धर्म मंदिरों एवं सभी धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं से आग्रह है कि सभी कल अधिक से संख्या में पहुंचे।
07:58 pm 24/04/2025