गुमनाम लोगों का विडिओ रीट्वीट कर दिल्ली का सामाजिक ताना बना बिगाड़ने की कोशिश:वीरेन्द्र सचदेवा
दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस सांसद सुश्री महुआ मित्रा द्वारा एक अनजान लोगों की बनाई विडिओ रील सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करने की कड़ी निंदा करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ग्रेटर कैलाश विधायक श्रीमती शिखा रॉय एवं भाजपा मीडिया प्रमुख श्री प्रवीण शंकर कपूर की उपस्थिती में पत्रकार सम्मेलन में कहा है कि तृणमूल सांसद की लापरवाही से की गई सोशल मीडिया एक्स पोस्ट करने के दो मकसद हो सकते हैं, सम्भवतः सांसद का एक मकसद बंगाल में चल रहे उनकी पार्टी के आंतरिक विवाद से ध्यान भटकाना हो या फिर सस्ती लोकप्रियता एवं खबरों में बने रहने का शौक । यह उसी क्रम में अपराधिक लापरवाही का परिणाम है। एक गुमनाम संस्था का विडिओ रीपोस्ट कर सांसद ने दिल्ली का सामाजिक ताना बना बिगाड़ने का काम किया है। सांसद पूर्व में भी भाजपा के विरूद्ध सुनियोजित झूठा प्रचार करती रही हैं और यह विडिओ रीपोस्ट करना भी उसी सांसद खेल का भाग भी हो सकता है।
प्रदेश अध्यक्ष के अनुसार सी.आर. पार्क से जिन मछली दुकानों को हटाने की बात उक्त विडिओ में करी गई है वह लगभग 6 दशक से डी.डी.ए. द्वारा आवंटित हैं, अधिकांश दुकानदार हिन्दू है, क्षेत्र की सामाजिक गतिविधियों से जुड़ें और मार्किट में सभी स्वच्छता नियमों का पालन करते हैं। क्षेत्र की जनता की मूल आवश्यकता हैं यह मछली की दुकानें और इनमे से कई दुकानदार तो राजनीतिक रूप से भाजपा से जुड़े हुए भी है।
यदि सुश्री महुआ मित्रा में एक सांसद के नाते गम्भीरता होती तो वह सोशल मीडिया पर रीपोस्ट कर सनसनी फैलाने की जगह इसकी शिकायत दिल्ली पुलिस से करतीं।
प्रदेश अध्यक्ष ने दिल्ली पुलिस से अपील की है कि वो ना सिर्फ यह समाज विरोधी विडिओ बनाने वाले युवकों को गिरफ्तार करे बल्कि सुश्री महुआ मित्रा के विडिओ की पुलिस रिपोर्ट ना कर सनसनीखेज रीपोस्ट करने की जांच करें।क्षेत्र से विधायक शिखा रॉय ने कहा है की हमारा सी.आर. पार्क एक सामाजिक सौहार्द भरा क्षेत्र है जहां होने वाली दुर्गा पूजा में दिल्ली ही नही आसपास के शहरों से आये उत्तर भारतीय लोग बंगाल की सभ्यता का आनंद लेते हैं। स्थानीय मछली मार्किट पूरी तरह कानून का पालन कर चल रही है और भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ता मछली बाजार दुकानदारों के साथ सामाजिक रूप से खड़े हैं उन्हे डराने, धमकाने एवं हटाने को प्रयास सफल नही होने देंगे।
08:24 pm 09/04/2025