दिल्ली: श्री हनुमान जन्मोत्सव पर कनाट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में जा कर दिल्ली की मुख्य मंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता एवं दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने पूजा अर्चना की, हनुमान जी की प्रतिमा का अभिषेक किया और दिल्ली वालों के सुख समृद्धि की कामना की । पंत मार्ग स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में भंडारे के आयोजन के समाचार मिले हैं । प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा एवं संगठन मंत्री पवन राणा एवं अन्य नेतागण सेवा करते दिखाई दिए ।
दर्शनोपरांत मुख्य मंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता ने कहा कि प्रभु श्री राम के भक्त श्री हनुमान जी ऐसे सेवक थे जो हर वक्त उनके काम के लिए तत्पर रहते थे। इसलिए अगर दिल्ली का विकास करना है तो हम सब को हनुमान का अंश लाना पड़ेगा ताकि अपनी मातृभूमि की सेवा करने और इसका विकास करने का एक दृढ़ संकल्प मिल सके। दिल्ली में अब लगातार हमें सेवा भाव के साथ काम करना पड़ेगा। भाजपा की सरकार दिल्ली वालों से लिए गए हर वायदों को पूरा करेगी। प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के अनुसार दिल्ली कि जनता को प्रभु श्री राम के भक्त हनुमान जी सेवा और साधना के प्रतीक है। हनुमान जी शक्ति के प्रतिक है सेवा के प्रतिक समर्पण के प्रतिक है और दिल्ली भारतीय जनता पार्टी की सरकार भी उसी सेवा और समर्पण में लगी हुई है हमें लगता है कि आने वाले समय में हम दिल्ली को एक विकसित राजधानी बनाने मे सफल होंगे। उन्होंने कहा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है और आने वाले समय में दिल्ली भी विकसित राजधानी बनेगी।
हौज खास एवं चाँदनी चौक सहित दिल्ली की 12 जगहों पर आयोजित समारहों में प्रदेश अध्यक्ष ने शिरकत की ।