बहुजनों के भविष्य से जुड़े मुद्दों पर साथ निभाएं: राहुल गाँधी
अहमदाबाद: आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के अधिवेशन जिसे न्याय पथ का नाम दिया गया है में बहुजनों को हिस्सेदारी एवं सामाजिक न्याय को मजबूत करने के लिए 3 ऐतिहासिक संकल्प लिए गए । पहला राष्ट्रीय कानून लाकर आरक्षण की 50% सीमा को खत्म करेंगे। दूसरा केंद्रीय कानून बनाकर सएससी /एसटी सब प्लान को कानूनी आकार एवं केंद्रीय कानून बनाकर SC/ST Sub Plan को कानूनी आकार एवं इन वर्गों की जनसंख्या के आधार पर बजट में हिस्सेदारी । और तीसरा संविधान के अनुच्छेद 15(5) में निर्धारित SC, ST और OBC के निजी शिक्षण संस्थानों में आरक्षण के अधिकार को लागू करना ।
पार्टी के शीर्षस्थ नेता एवं लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गाँधी ने गुज़ारिश की है कि देश के बहुजनों के भविष्य से जुड़े इन मुद्दों पर उनका साथ निभाएं, हाथ को मज़बूत बनाएं...क्योंकि, हाथ बदलेगा हालात!
07:14 pm 10/04/2025