दिल्ली: ईडी द्वारा लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गाँधी एवं कांग्रेस पार्टी शीर्षस्थ नेता जो कि राज्यसभा सदस्य भी है के खिलाफ नेशनल हेराल्ड को लेकर आरोप पत्र दाखिल किए जाने के विरोध में कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ता उतरे मैदान में । अकबर रोड स्थित पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र यादव एवं अन्य नेताओं साहित हजारों कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां एवं बैनर लिए विरोध प्रदर्शन करते दिखाई दिए ।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने इस प्रदर्शन के ख़िलाफ़ तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि नेशनल हेराल्ड चार्जशीट पर कांग्रेस का प्रदर्शन कुछ ऐसा है, मानो चोर मचाये शोर । दाखिल चार्जशीट एक व्यक्ति द्वारा कांग्रेस के ही सत्ताकाल में दायर यचिका का पटाक्षेप है कोई प्रतिशोध की कार्यवाई नहीं है । कांग्रेस के प्रथम परिवार की प्रतिनिधि श्रीमती सोनिया गांधी एवं श्री राहुल गांधी जिस कानूनी शिकंजे में घिरे हैं वह उनके खुद के लालच का परिणाम है।