दिल्ली: प्राइवेट स्कूलों की फीस को लेकर बढ़ती मनमानी के मद्देनजर दिल्ली सरकार के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता जिनके पास कभी शिक्षा मंत्रालय भी रहा है, दिल्ली की वर्तमान भाजपा सरकार पर साधा निशाना कहा कि कहीं ना कहीं कसी जानी चाहिये नकेल । दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों ने अपनी फीस में 10 से 30 फीसदी बढ़ा दी है । उन्होंने दिल्ली के कुछ चुनिंदा स्कूलों का हवाला देते हुए बताया कि एलकॉन स्कूल ने 12000 से 3000, सलवान ने 9000 से 10985,लांसर्स ने 5900 से 6500 और रुकमणी देवी पब्लिक स्कूल ने अपनी फीस में 10 फीसदी का इजाफा किया है ।
उप मुख्यमंत्री ने बढ़ी फीस का ठीकरा भाजपा शासित दिल्ली सरकार पर फोड़ते हुए अपनी सरकार के कार्यकाल का हवाला देते हुए बताया कि उस दौरान प्राइवेट स्कूलों का फी स्ट्रक्चर तत्कालीन सरकार के नियंत्रण में था । स्कूल मैनेजमेंट कोर्ट कचहरी के बावजूद भी बिना सरकार की इजाजत के अपनी फीस में इजाफा नहीं कर सकता था । हर स्कूल का व्यक्तिगत ऑडिट होता था जिसकी रिपोर्ट संबंधित विभाग को विश्लेषण के लिए भेजी जाती थी । उन्होंने मामले की सीबीआई द्वारा जाँच करवाये जाने की माँग की है ।