भारत रतन बाबा साहिब भीम राव अंबेडकर की जयंती पर केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने अलीपुर रॉड स्थित बाबा साहिब अंबेडकर मेमोरियल में स्थापित उनकी भव्य प्रतिमा पे पुष्पांजलि अर्पित की । प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा एवं दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सहित पार्टी के राज्य एवं केंद्र स्तर के पदाधिकारियों के कार्यक्रम में शिरकत किए जाने के समाचार मिले हैं । पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का मानना है कि समाजिक समरसता, एकता और मानवाधिकारों के लिए समर्पित बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायक है । दिल्ली के सभी 256 मंडलों में भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की 134वीं जयंति पर आयोजित कार्यक्रमों में बाबा साहिब को पुष्पांजलि अर्पित की गई।दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय से भी अध्यक्ष देवेंद्र यादव द्वारा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में बाबा साहिब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किए जाने के समाचार मिले हैं । प्रदेश कमेटी के अध्यक्ष के अनुसार
उनकी पार्टी समाज के हाशिये पर पड़े वर्गों को सामाजिक न्याय एवं समानता प्रदान करने के लिए बाबा साहिब के आदर्शों को कायम करने के लिए लगातार संघर्ष करती रहेगी । एक अन्य समारोह में लोकसभा के नेता विपक्ष एवं कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गाँधी ने भी बाबा साहिब को पुष्पांजलि देते हुए कहा कि देश के लोकतंत्र को मज़बूत करने के लिए, हर भारतीय के समान अधिकारों के लिए, हर वर्ग की हिस्सेदारी के लिए उनका संघर्ष और योगदान, संविधान की रक्षा की लड़ाई में हमेशा हमारा मार्गदर्शन करता रहेगा। आम आदमी पार्टी के मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि हम बाबा साहेब को अपना आदर्श मानते हैं, उनके दिखाए रास्ते पर चलकर हम हर व्यक्ति तक शिक्षा, सम्मान और सुविधाएं पहुंचाने का काम कर रहे हैं।
बाबा साहेब संविधान निर्माता के साथ देश के पहले क़ानून मंत्री भी थे । जश्न तो बनता है...