दिल्ली: क्राइम ब्रांच अंतरराज्य प्रकोष्ठ द्वारा गठित टीम ने करनाल से 19 वर्षीय रिजवान को गिरफ्तार कर मात्र 48 घंटे में पूर्वी दिल्ली के जीटीबी एनक्लेव में एक 20 साल की लड़की की गोली मारकर की गई हत्या की गुत्थी को सुलझाया । हत्या का कारण ट्रेंगल अफेयर बताया जा रहा है । गिरफ्तार अभियुक्त पेशे से वेल्डर था एवं उसका संपर्क मृतका के साथ इंस्टाग्राम पर हुआ था । समय के साथ दोनों ही एक दूसरे के करीब आ गए । इसी दौरान मृतका की दोस्ती किसी अन्य लड़के के साथ हो गई ।
अभियुक्त क्यूंकि मृतका को दीवानगी की हद तक चाहता था उसने मृतका पर नए दोस्त से संबंध तोड़ने का दबाव डाला । मृतका द्वारा इंकार किए जाने पर आवेश में आकर उसने गोली मारकर हत्या कर दी और मौका-ए- वारदात से फरार हो गया । सीसीटीवी एवं तकनीकी सर्विलेंस के आधार पर उसे करनाल में धार दबोचा । उसने वही कपड़े पहने थे जो कि सीसीटीवी क्लिप में फ़ायर करने वाले ने पहने थे और हुलिया भी मैच कर रहा था । अभियुक्त पूर्वी दिल्ली की सुंदर नगरी का रहने वाला है और हिरासत में है । हत्या के दौरान जो जूते उसने पहने थे जो कि वारदात के दौरान टूट गए थे एवं हत्या के लिए इस्तेमाल किया गया हथियार बरामद हो गया है ।