दिल्ली:सीएजी की वाहन वायु प्रदूषण रोकथाम एवं शमन पर रिपोर्ट 2022 का हवाला देते हुए दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि ओड इवन पॉलिसी पर दिल्ली की पिछली आम आदमी पार्टी शासित सरकार ने 53 करोड़ रुपए बर्बाद कर दिए पर किया कुछ नहीं। इतना ही नहीं 22 करोड़ की लागत से लगाया गया स्मोक टावर एक ही साल में जंक खा गया । बंद पड़ा है । पराली को डिकंपोज़ करने के लिए केमिकल पर खर्च 70 लाख रुपये और उससे संबंधित विज्ञापन पर खर्चा 22 करोड़ रुपये । 2014-15 में लाया गया मोनो रेल प्रपोजल पिछले दस सालों से ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ है । सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट प्रणाली में कंडम बसों का चलाया जाना भी कुछ हद तक वायु प्रदूषण के लिए जिम्मेदार है ।
सीएजी रिपोर्ट के अनुसार पीयूसी प्रमाणपत्र जारी करने में अनियमितताओं, वायु गुणवत्ता निगरानी प्रणाली एवं प्रदूषण नियंत्रण उपायों के अनुपालन में त्रुटि के कारण फैले वायु प्रदूषण से दिल्ली बेहाल हुई और पिछले दस सालों में दिल्ली वालों को प्रदूषित हवा में जीना पड़ा। दिल्ली का करोड़ों रुपया लूट लिया गया पोल्युशन के नाम पर ।