दिल्ली: जल्द ही होगा दिल्ली विधानसभा में नेवा(राष्ट्रीय ई विधान एप्लिकेशन) का क्रियान्वन। प्रक्रिया । विधायकों एवं अधिकारियों के लिए मॉड्यूल के अतिरिक्त मीडिया डेस्क जिसमें तेजी से समाचारों के प्रसार के लिऐ मीडिया कर्मियों के लिए इंटरनेट एवं प्रिंटिंग सुविधा से लेस 25 कंप्यूटर होंगे । विधान सभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही परिसर सौर ऊर्जा से sa चलित होगा । परिसर में 100 किलोवाट क्षमता वाले दो सौर ऊर्जा संयंत्र हैं । 600 किलोवाट की आवश्यकता को पूरा करने के लिए मौजूदा क्षमता को बढ़ाया जाएगा। इसके लिए 100 दिनों का लक्ष्य निर्धारित है ।
विधानसभा अध्यक्ष का कहना है कि जल्द ही दिल्ली विधानसभा उन्नत प्राद्योगिकी एवं गुणात्मक कार्यप्रणाली के लिए एक आदर्श विधानसभा के रूप में तब्दील हो जायेगी। मानसून सत्र में एक नया रूप दिखने को मिलेगा । बजट के अलावा पिछली सरकार की वर्ष 2021-22 एवं 2022-23 के वित्त खाते एवं विनियोग खाते, डीटीसी और वाहन प्रदूषण पर सीएजी रिपोर्ट । मुख्यमंत्री ने कुल मिलाकर सीएजी की 6 रिपोर्ट सदन के पटल पर रखी । 5 घंटे 32 मिनट तक चली चर्च में 26 सदस्यों ने भाग लिया विपक्ष के विधायकों ने चर्चा में भाग नहीं लिया ।इस बाबत पब्लिक अकाउंट कमेटी एवं कमेटी फॉर गवर्नमेंट अंडरटाकिंग्स का गठन किया जा चुका है । ये समितियां 3 महीने के अंदर अपनी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। दिल्ली सरकार के वित्त विभाग को ऑडिट पैरा मॉनिटरिंग सिस्टम पोर्टल को लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। आठवीं विधान सभा के गठन के 40 दिन के अंदर दो सत्र बिना रुकावट के संपन्न हुए । यह बात है और है कि विपक्ष ज्यादातर चर्चा से बाहर रहा ।