मात्र 1 महीना हुआ है और रोज़ दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में 4 से 8 घंटे के पावरकट: आतिशी
दिल्ली: रोज लग रहे पावर कट को लेकर आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है। ‘आप’’ की वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि भाजपा को सरकार चलाने नहीं आती हैं। भाजपा की ‘विपदा’ की दिल्ली को 24 घंटे बिजली देने की न नीयत है और ना ही योग्यता है। इसलिए लोग पावर कट से परेशान हैं। लोगों को 10 साल पहले के परिदृश्य याद रहे हैं। जैसे 10 साल पहले दिल्ली में लंबे-लंबे पावर कट लगते थे, वैसे ही भाजपा की सरकार आते ही लंबे-लंबे पावर लगने लगे हैं। जब मंत्री अफसरों के साथ बैठकर पूछेंगे कि पैसा कैसे आ सकता है तो अफसर भी पैसे बनाने के तरीके ही तलाश करते हैं। उन्हांेने कहा कि ‘‘आप’’ की सरकार में दिल्ली की बिजली व्यवस्था पूरे देश में सबसे शानदार थी। यह बात खुद भाजपा की केंद्र सरकार ने मानी है। हमने दिल्ली में 24 घंटे बिजली देकर दिखाया है।
आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि 10 साल पहले तक दिल्ली लंबे-लंबे पावर कट के लिए जानी जाती थी। दिल्ली की हर महिला के हाथ में हाथ से चलने वाला पंखा होता था और वो अपने बच्चों को गर्मी के दिनों में हाथ से पंखा चलाकर सुलाती थीं। 10 साल पहले तक लंबे-लंबे पावर कट के कारण दिल्ली के हर घर में इनवर्टर हुआ करते थे। 10 साल पहले 2014 की गर्मियों में आखिरी बार दिल्ली में लंबे पावर कट देखे गए थे, जब 6 से 8 घंटे तक बिजली गायब रहती थी।
दिल्लीवालों को इन आंकड़ों की जरूरत नहीं है। दिल्लीवालों को पता है कि 24 घंटे बिजली आने की वजह से पिछले 10 साल में उनके घरों से इनवर्टर गायब हो गए। घर में पड़े- पड़े इनवर्टर खराब हो गए और न नए इनवर्टर खरीदने नहीं पड़े और ना ही हर साल बैटरी बदलनी पड़ी। दिल्ली में इनवर्टर और जनरेटर की जरूरत खत्म हो गई थी। लेकिन दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने के बाद से लगातार पावर कट्स बढ़ रहे हैं। आज सोशल मीडिया पर दिल्ली में पावर कट को लेकर शिकायतों का अंबार है। लोग ट्वीट कर बताते हैं कि दिल्ली यूनिवर्सिटी में 5 घंटे, किराड़ी में 3 घंटे, रोहिणी सेक्टर 22 में 6-8 घंटे, तिलक नगर में 8 घंटे, बुराड़ी में 4 घंटे, जगतपुर गांव में 8 घंटे, राजपुर खुर्द में 7 घंटे, करावल नगर में 2 घंटे का पावर कट हो रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार का स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर भी बता रहा है कि 1 मार्च से दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में लंबे पावर कट्स हो रहे हैं। 1 मार्च को समलखा, गौतम नगर, पोचनपुर द्वारका, हस्तसाल, लाजपत नगर-2, रजौरी गार्डन, नेब सराय, नांगलोई में एक घंटे से ज्यादा पावर कट हुआ। 2 मार्च को द्वारका, पंचशील एक्सटेंशन, मालवीय नगर, नवादा, डिफेंस कॉलोनी, उत्तम नगर, एम ब्लॉक ग्रेटर कैलाश में एक घंटे बिजली गुल रही। 3 मार्च को उत्तम नगर, घिटोरनी, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी ईस्ट, जनकपुरी, कुतुब विहार, नजफगढ़, नंदनगरी, मीत नगर, मंडोली में एक घंटे से ज्यादा पावर कट रहा। 8 मार्च को पंजाबी बाग में 2 घंटे 44 मिनट, सनलाइट कॉलोनी में 2 घंटे 30 मिनट, पंचशील पार्क में 2 घंटे, बपरोला में 1 घंटे का कट हुआ। 9 मार्च को चाणक्य प्लेस में 2 घंटे, नवादा में डेढ़ घंटा, हस्तसाल में डेढ़ घंटा, ओखला इंडस्ट्रियल एरिया में 1 घंटा, झिलमिल इंडस्ट्रियल एरिया में 1 घंटा, लाल कुआं में 1 घंटे बिजली गई। 10 मार्च को एल ब्लॉक संगम विहार में 3 घंटे 10 मिनट, पंजाबी बाग में 3 घंटे 8 मिनट, ट्रांजिट कैंप गोविंदपुरी में 2 घंटे, पॉकेट-1 सेक्टर 14 द्वारका में 1 घंटे 11 मिनट, बिंदापुर मटियाला में 1 घंटे 30 मिनट बिजली कटी। 11 मार्च को मालवीय नगर में 2 घंटे, नवादा में 1 घंटे 15 मिनट, रनहोला में 1 घंटे 20 मिनट का कट हुआ। 15 मार्च को बिंदापुर में 2 घंटे 22 मिनट बिजली गई। बीते 24 मार्च को बुराड़ी में 4 घंटे, जगतपुर गांव में 8 घंटे से ज्यादा, छतरपुर एक्सटेंशन में रोज 3 से 4 घंटे बिजली कट रही है।
07:39 pm 31/03/2025