पैक की बैठक में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने हेतु विभिन्न विभागों से मांगी जानकारी

दिल्ली: विधायक अजय महावर की अध्यक्षता में हुई विधानसभा की लोक लेखा समिति (PAC) की बैठक में महालेखा परीक्षक (CAG) और PAC के आपसी संबंधों व कार्यप्रणाली पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के दौरान PAC ने वायु प्रदूषण, राजधानी में शराब बिक्री में पाई गई अनियमितताओं तथा स्वास्थ्य से जुड़ी CAG रिपोर्टों पर गंभीर चर्चा की। समिति ने इन विषयों पर पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने हेतु विभिन्न विभागों से जानकारी मांगी और आगे की कार्ययोजना पर विचार किया।
विधायक एवं PAC अध्यक्ष अजय महावर के अनुसार लोक लेखा समिति का दायित्व केवल रिपोर्टों की समीक्षा करना नहीं, बल्कि जनहित में कार्यप्रणाली की पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करना है। आज की बैठक में जिन विषयों पर चर्चा हुई, वे सीधे आम जनता के जीवन से जुड़े हुए हैं। कैग की रिपोर्टों में उठाए गए अनिमितताओं पर सर्थक चर्चा होगी और एक ईमानदार रिपोर्ट सदन में प्रस्तुत होगी।
विधायक अरविंदर सिंह लवली, सतीश उपाध्याय, शिखा राय, कैलाश गहलोत, राजकुमार चौहान, आतिशी, वीरेंद्र कादयान, कुलदीप कुमार सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी बैठक में शामिल हुए ।
06:39 pm 22/05/2025