गुरु घरों में हो रहे कुकर्मों पर अंकुश लगाने में प्रबंधन फेल
दिल्ली: गुरु घरों के अंदर कुछ लोग कुकर्म कर रहे हैं और सब कुछ जानते हुए हुए भी मौजूदा गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी पर ना तो अंकुश लगा पा रही है और ना ही कुकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही हो रही है । गुरुद्वारा रकाब गंज स्थित शिरोमणि अकाली दल के दिल्ली प्रदेश कार्यालय में 84 सेवा दल के प्रधान अवतार सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना जो की दिल्ली प्रबंधन कमेटी के प्रधान भी रह चुके हैं एवं अन्य की मौजूदगी में पत्रकारों को किए गए एक खुलासे के अनुसार ऐतिहासिक स्थल गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब के लंगर हॉल से सटे एक कमरे में कमेटी के एक ज़िम्मेदार कर्मचारी द्वारा कुकर्म किए जाने की खबर हमारी संस्था को मिली थी, जिसके बारे में हम सतर्क रहते हुए लगातार चार हफ्ते निगरानी करते रहे। चार हफ्तों बाद उक्त कर्मचारी को एक महिला के साथ कुकर्म करते रंगे हाथों पकड़ा गया। इस घटना के सबूत के रूप में वीडियो रिकॉर्डिंग भी मौजूद है।
यदि उनकी सुनी जाए तो मौके पर गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब के मैनेजर समेत अन्य कर्मचारी भी वहां पहुंच गए और बातचीत के बाद उक्त व्यक्ति, जो कमेटी का ही मुलाजिम है, को सस्पेंड कर दिया गया। संगत स्वयं सोच सकती है कि ऐसे कुकर्म की सज़ा सिर्फ सस्पेंड करना है?वह चाहते थे कि उक्त दोषी की सेवाएं समाप्त की जाएं और धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज किया जाए। लेकिन कमेटी द्वारा मामले को ठंडे बस्ते में डालने के प्रयास होते रहे। कमेटी के जनरल सेक्रेटरी जगदीप सिंह काहलों द्वारा दो दिन बाद हमें अपने दफ्तर बुलाकर धमकाया गया और कमेटी में नौकरी देने का लालच भी दिया गया।
प्रबंधन कमेटी के पूर्व प्रधान सरदार परमजीत सिंह सरना ने विषय में पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया है। इस संबंध में शिकायत श्री अकाल तख्त साहिब को सौंपी जाएगी । कुकर्मी मुलाजिम समेत, उसे संरक्षण देने वाले दिल्ली कमेटी के पदाधिकारियों व संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ पंथक परंपराओं के अनुसार कार्रवाई की मांग की जाएगी ।
07:28 pm 14/05/2025