दिल्ली कांग्रेस की संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण बैठक
दिल्ली: संगठन सृजन अभियान के तहत दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव के नेतृत्व में आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में लोकसभा और जिला आर्ब्जवरों सहित जिला अध्यक्षों की महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने मौजूद लोकसभा प्रभारी, जिला आर्ब्जवरों और जिला अध्यक्षों को स्पष्ट रुप से निर्देश दिए कि अगले एक महीने में सभी 258 ब्लाकों के अंतर्गत मंडलम और सेक्टरों को बनाने की कार्यवाही पूरी हो जाए।
महत्वपूर्ण बैठक में पिछले एक महीने के पार्टी के कार्यकलापों का आंकलन करने, आगामी रणनीति और पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के दिल्ली प्रभारी श्री काजी निजामुद्दीन भी मौजूद थे, जिन्होंने प्रदेश अध्यक्ष के साथ लोकसभा प्रभारी और जिला अध्यक्षों और जिला आर्ब्जवरों के साथ पार्टी संगठन को जमीनी स्तर तक सक्षम और मजबूत बनाने को लेकर आर्ब्जवरों को जिलों में कार्यकर्ताओं के साथ हुई बातचीत का ब्यौरा लिया। साथ ही पिछले महीने पहलगाम आतंकवादी हमले में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए जय हिन्द यात्रा और महंगाई के खिलाफ कार्यक्रमों की सफलता के लिए आभार प्रकट किया।
अध्यक्ष का मानना है कि आम आदमी पार्टी 11 वर्ष दिल्ली की सत्ता का सुख भोगकर अब दिल्ली को छोड़ पंजाब में टूरिज्म मना रही है। आम आदमी पार्टी के सभी बड़े नेता पंजाब में अपने भ्रष्टाचार को अंजाम दे रहे है। दिल्ली में विपक्ष की भूमिका के अपने कर्तव्य को निभाने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है। दिल्ली नगर निगम में मेयर और डिप्टी मेयर का उम्मीदवार खड़ा न करके भाजपा की एक तरफा जीत का रास्ता तय करना इनकी आपसी फूट का ही परिणाम था। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी डूबता जहाज है जिसको छोड़कर उनके नेता एक-एक करके भाग रहे है। चुनावों के दौरान कई विधायक और निगम पार्षदों ने अरविन्द केजरीवाल का दामन छोड़ा था और 2 दिन पहले इनके 15 निगम पार्षदों सयुंक्त रुप से पार्टी छोड़कर कमजोर नेतृत्व की दुहाई दी थी।
जिला व ब्लाक अध्यक्षों को जल्द से जल्द मंडल और सेक्टरों के क्षेत्रों का निर्धारण और नामकरण करके उनका गठन करने का निर्देश दिये गए हैं । एक ब्लाक में 20-25 बूथों पर एक मंडल और 5-7 बूथां पर एक सेक्टर बनाने है। एक ब्लाक में दो मंडल और 4-5 सेक्टरों का गठन करें। उन्होंने कहा कि संगठन को जमीनी स्तर तक मजबूत बनाने के लिए बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सुनिश्चित करनी होगी।
बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री देवेन्द्र यादव के अलावा अ0भा0क0कमेटी के दिल्ली प्रभारी काजी निजामुद्दीन, पूर्व मंत्री डा0 नरेन्द्र नाथ, कृष्णा तीरथ, मंगतराम सिंघल और राजेन्द्र पाल गौतम, पूर्व विधायक कम्युनिकेशन विभाग चेयरमैन अनिल भारद्वाज, पूर्व विधायक हसन अहमद और सुरेन्द्र कुमार, अ0भा0क0कमेटी के सचिव अभिषेक दत, पूर्व सचिव सी.पी. मितल, अमृता धवन, और जितेन्द्र बघेल, एडवोकेट सुनील कुमार सहित सभी लोकसभा प्रभारी, जिला आर्ब्जवर और जिला अध्यक्ष मुख्य रुप से मौजूद थे।
07:51 pm 20/05/2025