दिल्ली: स्पेशल पुलिस आयुक्त मानव संसाधन सुश्री नुजरत हसन ने किया झरोडा कलाँ स्थित दिल्ली पुलिस अकैडमी परिसर में 2780 प्रशिक्षु कांस्टेबल की पासिंग आउट परेड का निरीक्षण । शिक्षा की विभिन्न विधाओं में प्रवीण प्रशिक्षुओं के इस बैच में 1489 महिलायें हैं। विशेष आयुक्त ने प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रशिक्षुओं को ट्रॉफी से सम्मानित किया । कांस्टेबल अमित कुमार को पुलिस विज्ञान में बेस्ट कैडेट की ट्रॉफी मिली, बेस्ट मार्चिंग कंटीजेंट की ट्रॉफी कंटीजेंट नंबर 7 (महिला) एवं कंटीजेंट नंबर 22(पुरुष) को मिली ।
तकनीकी मानदंडों पर आधारित इस 10 महीने के प्रशिक्षण में एक महीने की कमांडो ट्रेनिंग भी शामिल थी । व्यक्तिगत,शारीरिक एवं मानसिक विकास पर बल दिया गया । विशेष पुलिस आयुक्त ने पुलिस एवं जनता के मध्य सामंजस्य बनाये रखने के लिए निरंतर प्रयास पर बल दिया ।
1861 में इंडियन पुलिस प्रणाली के तहत स्थापित दिल्ली पुलिस पंजाब पुलिस का हिस्सा थी । 1948 में यह अपने पूर्ण अस्तित्व में आई । आज दिल्ली पुलिस 80000 पुलिस कर्मियों का सशक्त बल है ।