सिख गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के चुनावों को नई वोटर लिस्ट के आधार पर करवाने का स्वागत
दिल्ली: सिख गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी ने किया कमेटी चुनावों को नई वोटर सूचियों के आधार पर करवाने के फैसले का स्वागत । पूर्व प्रधान मनजीत सिंह जी.के. ने ही पहले इस फैसले का विरोध किया था।आज यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कमेटी प्रधान सरदार हरमीत सिंह कालका और जनरल सेक्रेटरी सरदार जगदीप सिंह काहलों ने कहा कि सितंबर 2012 में सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि वोटर सूचियों को संशोधित करने की बजाय नई सूचियाँ बनाकर चुनाव कराए जाएं। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद मनजीत सिंह जी.के. ने इस फैसले का विरोध किया और कहा कि संशोधित सूचियों के आधार पर ही वोटिंग करवाई जाए।
उन्होंने कहा कि पूरी संगत चाहती है कि 40 सालों से जो वोटर सूचियाँ नहीं बदली गईं, उन्हें नए सिरे से बनाया जाए और नई वोटर सूचियों के आधार पर कमेटी के चुनाव करवाए जाएं। उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव ने भी अदालत में कहा है कि हम समय पर चुनाव करवाएंगे, तो हम भी इस बयान का दिल से स्वागत करते हैं।
सवालों के जवाब में सरदार कालका और सरदार काहलों ने बताया कि भले ही मनजीत सिंह जी.के. और उनके नए साथी यह दावा कर रहे हैं कि हम जबरदस्ती पदाधिकारी बने हैं, तो हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि पहले संगत का विश्वास जीतना जरूरी है और फिर उस विश्वास के आधार पर चुनाव जीतकर बहुमत हासिल करना जरूरी है। उन्होंने बताया कि हमारे 30 सदस्य एक ओर थे और इनके 4 पार्टियों के 21 सदस्य एक ओर। उन्होंने कहा कि संगत ने हमें सेवा का अवसर दिया है और हम मानवता की सेवा कर रहे हैं।
मिड टर्म चुनावों को लेकर पूछे गए सवाल पर सरदार कालका और काहलों ने कहा कि मनजीत सिंह जी.के. के नए बने साथियों, सरना भाइयों ने उनके खिलाफ कोर्ट में केस दाखिल किए हैं। अगर वे केस वापस ले लें, तो वे 24 घंटे के अंदर मिड टर्म चुनावों का ऐलान कर देंगे।
12:57 pm 22/05/2025