गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूलों के अध्यापकों के साथ धोखा करने वालों को जेल भेजा जाना चाहिए: सरना
दिल्ली: है। हाई कोर्ट द्वारा अध्यापकों को उनकी बनती हुई तनख्वाहें न देने पर अदालत की अवमानना का दोषी ठहराए जाने पर शिरोमणि अकाली दल के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना ने दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका और उनके साथियों के खिलाफ कड़े शब्दों में हमला बोला । वर्तमान अध्यक्ष एवं पूर्व अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा पर निशाना साधते हुए कहा कि अध्यापकों के साथ धोखाधड़ी कर नौजवान पीढ़ी का भविष्य बर्बाद कर रहे हैं।
कोर्ट के आदेश ने दिल्ली कमेटी का असली चेहरा बेनकाब कर दिया है। ये सिर्फ कानूनी रूप से नहीं, बल्कि पूरी सिख संगत के भी दोषी हैं । दिल्ली कमेटी के जनरल सेक्रेटरी को 2021 के अदालती आदेश की अवहेलना करने और अध्यापकों को 6वें और 7वें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार वेतन न देने के लिए अदालत की अवमानना का दोषी ठहराया गया है। कोर्ट ने दिल्ली कमेटी और गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल सोसाइटी की संपत्ति का फोरेंसिक ऑडिट और मूल्यांकन करवा कर 400 करोड़ रुपये की बकाया राशि अदा करने का आदेश भी दिया है।
प्रदेश अध्यक्ष के अनुसार यह केवल प्रशासनिक गलतियाँ नहीं हैं। झूठ बोला,गया अध्यापकों को डराया, और अब झूठी बेबसी दिखा रहे हैं। उन्होंने मांग की कि इनकी निजी संपत्ति को नीलाम कर अध्यापकों का बकाया चुकाया जाए, न कि दिल्ली कमेटी की संपत्ति को। दिल्ली हाई कोर्ट ने अगली सुनवाई 10 जुलाई को रखी है, जिसमें सज़ा की अवधि और आदेशों के पालन की समीक्षा की जाएगी।
10:12 pm 09/05/2025