दिल्ली: गुरुद्वार रकाब गंज परिसर में कुकर्म के मामले में खुलकर बोले दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका एवं महासचिव जगदीप सिंह कहलो कहा कि मंजीत सिंह जीके और परमजीत सिंह सरना हमेशा श्री अकाल तख्त साहिब और पंथक मर्यादा को ठेस पहुंचाते आए हैं। उन्होंने दिल्ली के गुरुघरों को बदनाम करने का नया तरीका ढूंढ निकाला है। जिस मामले की बात कर वे मौजूदा कमेटी को बदनाम कर रहे हैं, वह गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब से जुड़ा है। हम बताना चाहते हैं कि जैसे ही यह मामला हमारे ध्यान में आया, हमने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोषियों को निलंबित किया और एक जांच कमेटी बना दी है, जिसकी रिपोर्ट आने पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उनका मानना कमेटी के पूर्व अध्यक्ष मंजीत सिंह जी.के. उनके खिलाफ दर्ज चार भ्रष्टाचार मामलों में चार्जशीट दाखिल होने से बौखलाए हुए हैं। जी.के. और परमजीत सिंह सरना मिलकर कमेटी की कौमी संपत्तियों को बेचने के लिए उतावले हो रहे हैं, लेकिन मौजूदा कमेटी की टीम कौमी संपत्तियों की हर कीमत पर रक्षा करेगी। कमेटी के खातों से 10 लाख रुपये की नकद निकासी, 1 लाख कनाडा डॉलर की हेराफेरी, और अपनी बेटी व दामाद की कंपनी के नाम पर कमेटी से व्यापार करने समेत 4 मामलों में मंजीत सिंह जी.के. के खिलाफ चार्जशीटें दाखिल हो चुकी हैं और मामलों की सुनवाई शुरू हो चुकी है, जिनमें उन्हें सजा मिलनी तय है।