आगामी एमसीडी सत्र के एजेंडे में यूजर चार्जेज वापस लेने का प्रस्ताव शामिल नहीं : अंकुश नारंग
दिल्ली : आगामी एमसीडी सत्र में दिल्ली के मेयर राजा इकबाल सिंह ने यूजर चार्जेज वापस लेने के प्रस्ताव को एजेंडे में शामिल नहीं किया । आम आदमी पार्टी से निगम पार्षद एवं एमसीडी के नेता विपक्ष अंकुश नारंग का कहना है कि दिल्ली की जानता के हितों को ध्यान में रखते हुए यह प्रस्ताव उनके द्वारा लगाया गया था । वह आज अपनी पार्टी के सभी पार्षदों के साथ मेयर राजा इकबाल सिंह से मुलाकात करने सिविक सेंटर स्थित उनके कार्यालय पहुंचे। वहाँ यूजर चार्जेज हटाए जाने के लिए हाथों में स्लोगन लिए जमकर नारेबाजी हुई ।
इस बाबत नेता विपक्ष ने मेयर को इस माह की 6 तारीख को एक खत भी लिखा था लेकिन अभी तक उनकी तरफ़ से कोई स्पष्टीकरण नहीं आया । उनका कहना है कि एमसीडी की 12 जोनों में रेजिडेंशियल एवं कमर्शियल प्रोपोर्टीज से डोर टू डोर कूड़ा उठाया नहीं जा रहा ऐसे में दिल्ली की जनता पर यूजर चार्जेज का थोपा जाना उचित नहीं । सदन में इसे बिना पास किए गए एमसीडी कमिश्नर के साथ लॉबीइंग करके लगाये जाने का साफ मतलब भाजपा की मानसिकता शुरू से ही दिल्ली की जनता के लिए काम करने की है ही नहीं, बस इनको झूठे-झूठे वादे करने है काम कुछ नहीं करना है।
02:39 pm 19/05/2025