पहलगाम के शहीदों की स्मृति में निकाली दिल्ली में सिंदूर यात्रा
दिल्ली: मुख्यमंत्री एवं बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष की अगुवाही में महिला मोर्चा की हजारों कार्यकर्ताओं ने निकाली कनॉट प्लेस में पहलगाम के शहीदों के सम्मान में सिंदूर यात्रा । पार्टी की महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वानिथी श्रीनिवासन, पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्मृति इरानी सहित पार्टी की राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर की महिला पदाधिकारी इस पदयात्रा में शामिल हुई । महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्षा के अनुसार महिला मोर्चा कार्यकर्ता पूरे देश भर में सिंदूर यात्रा का आयोजन कर रही हैं। हर जिले और शहर में महिलाएं खुद हाथों में भारतीय तिरंगा लेकर सड़कों पर है जो भारतीय सैनिकों के पराक्रम और शौर्य का प्रतिक है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भी धन्यवाद दिया जिन्होंने आतंकवाद और देश की सुरक्षा के साथ किसी भी प्रकार के समझौते को नाकार दिया है और स्पष्ट कहा है कि अब जिस भाषा में पाकिस्तान समझेगा उसे उसकी ही भाषा में जवाब दिया जाएगा।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा आज हम सभी बहनों की ओर से देश की सेना को नमन करते हैं। दिल्ली में निकाली जा रही सिंदूर यात्रा के माध्यम से महिलाएं यह संदेश दे रही है कि आज पूरी दिल्ली की जनता भी देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय सैन्य बलों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि पूरे देश के 140 करोड़ लोगों का सम्मान रखते हुए जिस प्रकार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय सैनिकों को आतंकी हमले को खत्म करने का आदेश दिया उसके लिए सभी महिलाएं उनका साधुवाद करती है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री के अनुसार ऑपरेशन सिंदूर हमारे देश का एक सम्मान प्रतिक और प्रतिज्ञा है। यह महज अभियान नहीं बल्कि हमारी सेना का आतंकवादियों के लिए एक संदेश है कि जब जब आप हमारे देश की महिलाओं की ओर देखेंगे, पूरा राष्ट्र, भारत की सरकार और सेना हर उस बेटी और मां की सुरक्षा में तैनात मिलेगी। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से हम सभी महिलाओं एवं उन सभी माता-बहनों को नमन करते हैं जिनके बेटे आज सीमा पर हमारी सुरक्षा कर रहे हैं। हमारी सेना शरहद पर है इसलिए हमरी माता बहनों की सिंदूर सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि देश की सेना के साथ-साथ देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को भी हम नमन करते हैं जिन्होंने यह संकल्प लिया है कि ना देश को झुकने देंगे और ना देश को टूटने देंगे। आज भारत की सेना और राष्ट्र एक जुट होकर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है कि जब तक आतंकियों का कैंप ढ़ेर नहीं होता तब तक हम चुप नहीं बैठेंगे।
07:57 pm 19/05/2025