ग्लोबल सिख एडवोकेसी फाउंडेशन के अध्यक्ष एडवोकेट सरदार कुलजीत सिंह सचदेवा ने सिख जनरल सरदार बघेल सिंह को सिख धर्म के स्तंभ बताते हुये की उनके इतिहास को लाल किले के संग्रहालय में शामिल किये जाने की मांग I सिख जनरल ने बाबा बंदा सिंह बहादुर को सबसे कठिन समय में नेतृत्व दिया एवं सिख धर्म की जड़ों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई I अवध, उत्तराखंड और दिल्ली में भी सिख प्रभाव फैलाया। मुगल सेना को हराने के बाद, सरदार बघेल सिंह ने मार्च 1783 में लाल किले पर सिख ध्वज फहराया I
ग्लोबल सिख एडवोकेसी फाउंडेशन के अध्यक्ष द्वारा पंथक के नेताओं जिनमे एसजीपीसी एवं डीएसजीएमसी के सदस्य एवं पदाधिकारी गण भी शामिल हैं से अपील की गई है कि वे सहयोग करें I संबंधित मंत्रालयों को सिख जनरल के बारे में विस्तृत जानकारी दी जायेगी एवं उनके इतिहास को लाल किले के संग्रहालय में शामिल किए जाने की अपील की जायेगी I