दिल्ली: नेशनल प्रेस्टिज अवॉर्ड 2025 का भव्य आयोजन इस वर्ष राजधानी में यूनिवर्सल मीडिया के सौजन्य से किया गया, जहां देशभर की उत्कृष्ट प्रतिभाओं को उनके क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया। यह अवॉर्ड बॉलीवुड की लोकप्रिय बॉलीवुड अभिनेत्री और विशिष्ट अतिथि ईशा देओल के हाथों प्रदान किया गया। ईशा देओल ने अपने करिश्माई अंदाज़ में मंच पर उपस्थित सभी कलाकारों, उद्यमियों और पेशेवरों को बधाई देते हुए कहा कि यह मंच प्रतिभा और परिश्रम का वास्तविक उत्सव है। उन्होंने 'क्लासी क्लिक्स' की फोटोग्राफी की तारीफ करते हुए कहा कि हर तस्वीर जैसे भावनाओं को जीती हुई प्रतीत होती है।
क्लासी क्लिक ने शादी जैसे विशेष और व्यक्तिगत क्षणों को जिस बारीकी, कलात्मकता और तकनीकी दक्षता से कैमरे में कैद किया है, वह उन्हें इस क्षेत्र में अग्रणी बनाता है। उनकी तस्वीरों में न केवल दृश्य सौंदर्य होता है, बल्कि हर फोटो एक कहानी बयां करती है। उनकी फोटोग्राफी में परंपरा, आधुनिकता और भावनाओं का सुंदर संगम देखा जा सकता है। सम्मान ग्रहण करते हुए क्लासी क्लिक्स के निदेशक सुजान सिंह ने कहा यह सम्मान केवल उनका नहीं, उनकी पूरी टीम का है जो हर समारोह को एक यादगार अनुभव बनाने में जी-जान से जुटती है। यह अवॉर्ड हमें और बेहतर करने की प्रेरणा देगा। नेशनल प्रेस्टीज अवॉर्ड 2025 का यह संस्करण भारतीय रचनात्मकता, कला और व्यावसायिक उत्कृष्टता को मंच देने वाला साबित हुआ। फोटोग्राफी जैसी रचनात्मक विधा को इस तरह सम्मानित करना देश में बढ़ती पेशेवर गुणवत्ता और सौंदर्य बोध का प्रमाण है। यूनिवर्सल मीडिया की ओर से यह घोषणा भी की गई कि अगले वर्ष अवार्ड वितरण समारोह का आयोजन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होगा , जिसमें भारत के साथ-साथ अन्य देशों की प्रतिभाएं भी शामिल होंगी।