डॉलर की जगह अखबार की रद्दी थमाकर फरार
दिल्ली: बिंदापुर पुलिस स्टेशन द्वारा गठित एक टीम ने डॉलर के झांसे में अख़बार की गद्दियाँ देने वाले 3 अपराधियों को किया गिरफ्तार । ये ₹3,00,000 के बदले US डॉलर देने की जगह अखबार की गद्दियाँ देकर फरार हो गये । इन्हें तकनीकी सर्विलांस एवं 250 CCTV फुटेज की मदद से धर दबोचा ।
मामले का मुख्य आरोपी रोबिल शेख एक बांग्लादेशी नागरिक है एवं पहले भी इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त था और जालसाजी के मामले में सजा काट चुका है । उसके अन्य दो साथियों के नाम हैं। अजरुद्दीन एवं पुनीत शर्मा अभियुक्तों के कब्जे से कीपैड फ़ोन, 10,000 नक़द, 45 US डॉलर व अख़बार की गद्दी भी बरामद हुई । अभियुक्त फ़िलहाल हिरासत में हैं एवं मामले पर तहकीकात जारी है ।
12:54 pm 14/07/2025