कृष्णा नगर कांग्रेस अध्यक्ष गुरचरण सिंह पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण 6साल के लिए निलंबित
दिल्ली: प्रदेश कांग्रेस अनुशासनात्मक कमेटी ने सर्वसम्मति से कृष्णा नगर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुरचरण सिंह राजू की पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण 6 वर्ष के लिए कांग्रेस पार्टी से निष्कासित किया।दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अनुशासनात्मक कमेटी के चेयरमैन डा नरेन्द्र नाथ के अनुसार पार्टी से बड़ा कोई नही, पार्टी से उपर कोई नही, हम सभी पार्टी के सिपाही है और पार्टी के नीति नियम और आदर्शों को पालन करना हमारा कर्तव्य है। पार्टी विरोधी गतिविधियां बर्दाश्त नही, देश की सबसे पुरानी कांग्रेस पार्टी की परम्परा है।
कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन के अनुसार अनुशासनात्मक कमेटी में सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय की सूचना अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अनुशासनात्मक कमेटी के चेयरमैन तारिक अनवर और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी महासचिव संगठन को भेज दी गई है।
07:21 pm 04/07/2025