दिल्ली: संगठन सृजन अभियान के तहत प्रत्येक जिला कांग्रेस कमेटी में प्रशिक्षण शिविर संगठन को मजबूत बनाने और कार्यकर्ताओं को नए दिशा निर्देश देने के लिए आयोजित किए जा रहे हैं ताकि विभिन्न मुद्दों पर स्पष्ट रुख रखकर पार्टी के कार्यक्रमों और नीतियों को प्रचारित करके संगठन की जमीनी स्तर पर मजबूत पकड़ बनाई जा सके। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव के अनुसार इन प्रशिक्षण शिविरों के माध्यम से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पार्टी के दृष्टिकोण और विजन सहित लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी तथा कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा वर्तमान माहौल के विभिन्न मुद्दों पर जारी पार्टी के संघर्ष से अवगत कराया जा रहा है। प्रशिक्षण शिविर में क्षेत्र की जनता जनता को वास्तविक स्थिति से परिचित कराया जा रहा है ताकि भाजपा सरकार की भ्रमित करने की जानकारी एवं झूठे प्रचार का प्रभावी मुकाबला सशक्त होकर किया जा सके। आज तिलक नगर जिला कांग्रेस कमेटी में आयोजित प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जिला अध्यक्ष श्री धर्मपाल चंदेला द्वारा मेहक बैंक्वेट हॉल, प्लॉट नंबर 43, वेस्ट पंजाबी बाग, मेट्रो पिलर 145 के सामने, मुख्य रोहतक रोड पर किया गया। सभी जिलों में कांग्रेस प्रशिक्षण शिविर ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त विशेषज्ञों और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सहयोग से संचालित किए जा रहा है, संगठन सृजन अभियान के तहत प्रशिक्षण शिविर का उदेश्य प्रत्येक ब्लॉक के अंतर्गत मंडल और सेक्टर के गठन करने के बाद पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने का है। तिलक नगर जिला प्रशिक्षण शिविर में मुख्य रुप से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के दिल्ली प्रभारी काजी निजामुद्दीन, पूर्व मंत्री डा नरेन्द्र नाथ, एआईसीसी के सचिव प्रभारी श्री सुखविन्द्र सिंह डैनी, कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन अनिल भारद्वाज, जिला अध्यक्ष धर्मपाल चंदेला, लोकसभा आर्ब्जवर श्री कमलकांत शर्मा, जिला आर्ब्जवर राजेश यादव, एआईसीसी के पूर्व के सचिव सी.पी. मित्तल, लीगल सेल चेयरमैन एडवोकेट सुनील कुमार और जे पी पंवार भी मौजूद थे।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने बाबरपुर जिला कांग्रेस कमेटी में पहले प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया। जिला प्रशिक्षण शिविर तीन सत्रों में आयोजित किए जा रहे है। जिसमें जिला कार्यकारिणी, ब्लॉक अध्यक्षों और मंडल अध्यक्षों ने भाग लिया। कांग्रेस के विजन, कांग्रेस के गौरवशाली इतिहास, बूथों, मंडलों, सेक्टरों, ब्लॉक अध्यक्षों, जिला पदाधिकारियों और पार्टी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियों पर विस्तृत चर्चा हुई, ताकि पार्टी के आदर्शो, कार्यक्रमों और नीतियों को जमीनी स्तर तक प्रचार प्रसार किया जा सके। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता जनता के कल्याण और विकास के कार्यां पर पार्टी लाईन पर काम करके भाजपा भाजपा द्वारा धर्म, जाति एवं समुदाय के आधार पर लोगों को बांटने के खिलाफ एकजुट होकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण शिविर में भाजपा के देश की एकता और अखंडता के हानिकारक एजेंडा लागू करने के लिए संवैधानिक पदों पर कब्जा करने की खतरनाक रणनीतियों का मुकाबला करने पर भी विचार-विमर्श किया गया। सभी जिलों में प्रशिक्षण शिविर न केवल कांग्रेस कार्यकर्ताओं को विभिन्न मुद्दों पर पार्टी की नीतियों और विचारधारा को घर-घर जाकर लोगों तक पहुंचाने के लिए आयोजित किए जा रहे है बल्कि प्रत्येक ब्लाक अध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों में ऐसे शिविर आयोजित करके कार्यकर्ताओं को जागरूक बूथ और जमीनी स्तर मजबूत बनाने में भी मदद मिलेगी।