दिल्ली: विपक्ष के शीर्षस्थ नेताओं द्वारा की गई टिप्पणियों पर कटाक्ष करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा कि आज देश के पास दो मॉड्यूल हैं । पहला भ्रष्टाचारी एवं परिवारवादी विपक्ष का हिमांचल प्रदेश एवं कर्नाटक म्ड्यूअल दूसरा विकास । विकास का हवाला देते हुए उन्होंने बताया कि आज विश्व की 50 फीसदी ग्लोबल ऑनलाइन ट्रांजेक्शन भारत में होती है । देश के 95 फीसदी गांव इंटरनेट से कनेक्टेड हैं । कांग्रेस एवं भाजपा शासनकाल का तुलनात्मक विश्लेषण करते हुए उन्होंने बताया कि कांग्रेस शासनकाल में 27 करोड़ लोग इंटरनेट से कनेक्टेड जबकि आज 90 करोड़ लोग इंटरनेट से कनेक्टेड हैं । सियाचिन में भी 5 G नेटवर्क पहुंच गया है ।
कोविड काल में कोविन पोर्टल के माध्यम से 100 करोड़ से भी अधिक लोग वैक्सीनेटेड हुए । भारत की एआई मार्किट का साइज आज 1 ट्रिलियन डॉलर है ।